Python-in-Hindi-Python-क्या-है-और-कैसे-सीखे-और-Expert-बने

Python in Hindi : Python क्या है? कैसे सीखे और Expert बने

कंप्यूटर को विभिन्न कार्य करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं और यह निर्देश प्रोग्रामिंग के जरिए दिए जाते हैं। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बहुत सारे प्रकार के है जिसके जरिए कंप्यूटर को निर्देश दिए जाते हैं और उन्हीं में से एक लैंग्वेज है पाइथन (Python in Hindi)। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जरिए डेस्कटॉप एप्लिकेशन, वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने के लिए किया जाता है। आज के दौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जानेवाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पाइथन हीं है।

Python क्या है? ( What is Python in Hindi)

What is Python in Hindi

कंप्यूटर साइंस में कई तरह के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होते हैं, पाइथन भी उन्हीं में से एक है जो कि इन्टरप्रिटेड, ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड और हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। यह सबसे आसान और लोकप्रिय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। इस लैंग्वेज को Guido Van Rossum ने 1989 में बनाया था।

वेब डेवलपमेंट, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में रूचि रखने वालों को पाइथन जरूर सीखना चाहिए। वेबसाइट और सोफ्टवेयर बनाने के लिए, डाटा एनालिसिस करने के लिए और सभी कामों को ओटोमेट करने के लिए पाइथन सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।

अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहते हैं तो पाइथन से हीं शुरूआत करनी चाहिए, क्योंकि यह इतनी आसान है की नॉर्मल व्यक्ति भी इसे देखकर आसानी से समझ सकता है। इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग वैज्ञानिक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, गणितज्ञ, नेटवर्क इंजीनियर और पढ़ाई करने वाला छात्र भी कर सकता है।

Python Programming इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है ?

पाइथन दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि Javascript, C, C++, Java, Kotlin आदि की तुलना में ज्यादा आसान और सरल है। इतना ही नहीं पाइथन एक ओपन सोर्स है, जिसे आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

पाइथन का उपयोग आज गूगल, याहू, क्वॉरा, Pinterest और स्पॉटिफाई जैसी जानी मानी कंपनियां कर रही है। इतना ही नहीं यह काफी आसान है  इसमें इंग्लिश जैसे कमांड होते हैं जो कोई भी आसानी से समझ सकता है। इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आपको C++ की सारी खूबियां भी मिलती है।

अधिक से अधिक कंपनियां पाइथन को अपना रही है जिससे पाइथन डेवलपर्स की मांग बढ़ रही है और इसकी वजह से सैलरी भी बढ़ जाती है।

Python में कैरियर ( Career Opportunities in Python in Hindi )

Career-Opportunities-in-Python

कंप्यूटर कोडिंग के क्षेत्र में रोजगार की कई संभावनाएं हैं। इसे सीखकर छात्र नौकरी तो पा हीं सकता है बल्कि खुद का बिजनेस शुरू कर दूसरों को रोजगार के अवसर प्रदान कर सकता है। हाल में भारत में पाइथन डेवलपर्स की अधिक मांग है लेकिन आपूर्ति बहुत कम है ऐसे में आपको इस क्षेत्र में ढेरों विकल्प मिल जाएंगे और सैलरी भी आपकी अपेक्षा से कई अधिक मिलने की भी संभावना है।

1. डाटा एनालिसिस : वैज्ञानिक कम्प्यूटिंग और डाटा एनालिसिस में पाइथन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

2. वेब डेवलपमेंट : वेब एप्लिकेशन और वेबसाइट बनाने के लिए पाइथन का उपयोग किया जाता है।

3. गेम्स डेवलपमेंट : गेम और इंटरैक्टिव एप्लिकेशन बनाने के लिए भी पाइथन का उपयोग किया जाता है।

4. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ साथ मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट में भी सबसे ज्यादा उपयोग पाइथन का हीं किया जाता है।

5. नेटवर्किंग : लाइब्रेरी सर्वर से डाटा लाने, API के साथ इंटरैक्ट करने और नेटवर्क एप्लिकेशन बनाने के लिए पाइथन का इस्तेमाल किया जाता है।

6. इंटरनेट ऑफ थिंग्स : कई सारें माइक्रोकंट्रोलर्स के साथ इसकी अनूकुलता के कारण IOT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) प्रोजेक्ट में पाइथन का उपयोग किया जाता है।

7. डेस्कटॉप एप्लिकेशन : ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ डेस्कटॉप एप्लिकेशन बनाने के लिए पाइथन का उपयोग किया जा सकता है।

Python Developer कैसे बनें? ( How to become a Python Developer in Hindi)

पाइथन डेवलपर एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम का सदस्य होता है एक पाइथन डेवलपर किसी भी एप्लिकेशन के बैक-एंड विकास पर काम करता है। पाइथन डेवलपर थर्ड पार्टी ऑनलाइन सेवाओं से लिंक ऐप्स पर भी काम करते हैं।

पाइथन डेवलपर बनने के लिए आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल का भी सहारा ले सकते हैं।

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर लिखी गई अच्छी किताबें पढ़ें।

किसी अच्छी संस्थान में एडमिशन लेकिन भी आप पाइथन सीख सकते हैं।

नेटवर्किंग, XML प्रोसेसिंग और मल्टीप्रोसेसिंग जैसे विषयों के बारे में जानें।

पाइथन डेवलपर बनने के लिए सिंटैक्स, लाइब्रेरी, फ्रेमवर्क की मजबूत समझ होनी चाहिए।

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखकर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डाटा साइंटिस्ट जैसे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Python सीखने के लिए संसाधन ( Resources to Learn Python in Hindi)

आप किसी भी अच्छे मान्य कंप्यूटर संस्थान में पाइथन का कोर्स सीख सकते हैं।

सरकारी वेबसाइट org पर जा कर पंजीयन कराने के बाद यह कोर्स सीख सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 10 घंटे 38 मिनट की है।

DataFlair की मदद से भी आप मुफ्त में पाइथन सीख सकते हैं।

इसके अलावा और भी बहुत सारी वेबसाइटें हो जहां से आप पाइथन सीख सकते हैं।

पायथन प्रोग्रामर के रूप में पैसे कैसे कमाएं

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के बाद आप कई तरह के पद पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

• डाटा साइंटिस्ट : डाटा एनालिसिस टूल डेवलप कर सकते हैं और उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

• वेब एप्लिकेशन : कई फ्रीलांसिंग साइट पर आपको बहुत सारे फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट मिल जाते हैं और कुछ इंटरनेशनल कंपनियों के साथ काम करके आप डॉलर में भी पैसे कमा सकते हैं।

• ऑफलाइन कोडिंग सिखाएं : आप ऑफलाइन पाइथन कोडिंग सिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

• ब्लॉग : पाइथन पर ब्लॉग बनाकर उसके ट्यूटोरियल के जरिए लोगों को पाइथन की जानकारी पूर्ण पोस्ट लिखकर उसे ब्लॉग के माध्यम से पब्लिश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग : रोबोटिक्स, डाटा एनालिटिक्स, वेब डेवलपमेंट, चैटबॉट विकसित करना, इंटेलिजेंस एप्लिकेशन डेवलपमेंट के जरिए भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

पाइथन एक ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसकी लोकप्रिय बढ़ रही है। कई जानी-मानी कंपनियां भी आज पाइथन लैंग्वेज (Python in Hindi) का हीं इस्तेमाल कर रही है। आसान होने के साथ हीं जिस तरह से इसकी लोकप्रियता बढ़ रहीं हैं इसे देखते हुए पाइथन का भविष्य काफी उज्जवल है। ऐसे में आनेवाले दिनों में इसमें की सारें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इतना ही नहीं आप पाइथन सीखकर खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। अगर आप भी Python डेवलपमेंट फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते तोह आज ही पटना का सबसे सर्वोतम Python Training इंस्टिट्यूट BCIT WORLD में आज ही अपना डेमो फिक्स करे ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1. क्या Python सीखकर नौकरी मिल सकती है?

हां, पाइथन सीखकर आपको नौकरी के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे जैसे कि वेब डेवलपर, डाटा साइंटिस्ट, वेब एप्लिकेशन, मशीन लर्निंग इंजीनियर, गेम डेवलपर इत्यादि पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप चाहें तो फ्रीलांसर के तौर पर भी पैसे कमा सकते हैं।

Q2. Python सीखने में कितने दिन लगते हैं?

पाइथन कोर्स की अवधि सभी संस्थानों में अलग अलग होती है आमतौर पर इस कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की होती है।

Q3. Python सीखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

आप सरकारी वेबसाइट ई-स्किल के माध्यम से मुफ्त में पाइथन सीख सकते हैं। इसके जरिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा आप ऑफलाइन भी किसी मान्य संस्थान से पाइथन सीख सकते हैं।

Q4. क्या खुद से Python सीखना संभव है?

जी, हां, आप खुद से भी पाइथन सीख सकते हैं। पाइथन सीखने के लिए आपको ऑनलाइन ढेरों विकल्प मिल जाएंगे। सभी ट्यूटोरियल को फोलो करें आप पाइथन सीख सकते हैं।

Q5. Python में अच्छा होने में कितना समय लगता है?

पाइथन सीखने में सभी को अलग अलग समय लग सकता है, अगर आप किसी मान्य संस्थान से कोर्स सीख रहे हैं तो आपको 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लग सकता है। ऑनलाइन कोर्स की अवधि भी अलग अलग होती है।

Scroll to Top