SEO in Hindi : SEO क्या है पूरी जानकारी और फायदे

SEO in Hindi : SEO क्या है? पूरी जानकारी और फायदे

SEO एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे वेबसाइट या वेब पेज पर ट्रैफिक बढ़ाया जा सकता है। यूजर्स को आपकी वेबसाइट आसानी से मिल सके इसलिए SEO (SEO in Hindi) बहुत जरूरी है। आज बिना SEO के वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाना नामुमकिन है।

SEO क्या है? (What is SEO in Hindi)

SEO का फूल फॉर्म Search Engine Optimization है। किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन (जैसे कि Google, Yahoo, Bing) में दिखाने के लिए उसका SEO जरूरी है। आप अपनी वेबसाइट के जरिए कोई इंफोर्मेशन दे रहे हो या प्रॉडक्ट या सर्विस बेच रहे हों उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए उसका सर्च इंजन में दिखना जरूरी है और यह तब हीं मुमकिन हो पाता है जब SEO किया गया हो।

आपकी वेबसाइट सर्च इंजन पर कितने रैंक पर आती है उसके आधार पर वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाता है और उसी के आधार पर इनकम जनरेट होती है।

और पढ़े : ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे ?

SEO का इतिहास (History of SEO in Hindi)

1991 में पहली वेबसाइट लॉन्च होते हीं SEO की शुरुआत भी हो गई थी। हालांकि की आधिकारिक तौर पर इसकी शुरुआत 1997 से हुई थी। ‘डिजिटल एंगेजमेंट’ के लेखक बॉब हेमैन के अनुसार, रॉक बैंड के मैनेजर जेफरसन स्टाशिप हीं “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” के जनक थे।

इसके अलावा मल्टीमीडिया मार्केटिंग के जॉन ऑडिट 15 फरवरी 1997 से इस टर्म का उपयोग कर रहे थे। 1997 में सर्च इंजन में हाई रैंक हासिल करना एक बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट था।

SEO के प्रकार (Types of SEO in Hindi)

SEO के 2 प्रकार होते हैं 1) ऑन पेज SEO और 2) ऑफ पेज SEO

  • ऑन पेज SEO: वेबसाइट के पेज पर किए जाने वाले SEO को ऑन पेज SEO कहा जाता है। इसमें पेज के Content, हेडींग, टाइटल, इमेज, मेटा डिस्क्रिप्शन इत्यादि को ऑप्टिमाइज किया जाता है।
  • ऑफ पेज SEO : वेबसाइट के बहार किए जाने वाले ऑप्टिमाइजेशन को ऑफ पेज SEO कहा जाता है। इससे सर्च इंजन में रैंक बढ़ता है। इसमें Backlinks और Social Media Marketing शामिल हैं

SEO कैसे काम करता है? (How does SEO work?)

जब किसी को कोई क्वेरी होती है और वह उसका जवाब ऑनलाइन ढूंढता है तब वह उसे ढूंढने के लिए कुछ महत्वपूर्ण की-वर्ड सर्च इंजन में डालेगा। यह की-वर्ड हीं SEO है। सही से ऑप्टिमाइज की गई साइट सबसे पहले नंबर पर दिखती है यानी कि रैंक करती है। जिससे यूजर की नजर सबसे पहले उस वेबसाइट पर पड़ती है। यूजर्स की नजर में आने के लिए वेबसाइट का रैंक करना बहुत ही जरूरी है। सबसे पहले रैंक कर रही वेबसाइट पर ट्रैफिक भी ज़्यादा बढ़ता है।

SEO वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है?

  • SEO से विजिबिलिटी बढ़ती है। जिससे आप जल्दी यूजर्स के नजर में आते हैं। विजिबिलिटी का सीधा प्रभाव रैंकिंग पर पड़ता है।
  • SEO से वेब ट्रैफिक बढ़ता है।
  • पेज ऑथोरिटी बढ़ती है।
  • इनकम जनरेट करने के लिए वेबसाइट पर जरूरी ट्रैफिक मिलता है।
  • यह कॉस्ट इफेक्टिव है।
  • आपके यूजर्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

SEO Course कोर्स किसे करना चाहिए?

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग में रूचि रखने वाले लोगों को यह कोर्स करना चाहिए है। इतना ही नहीं जिसे लिखने का शौक हो वह SEO सिखने के बाद खुद का ब्लॉग भी चला सकते हैं। अगर आपकी कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचना चाहते है तो उसे भी ब्लॉग के जरिए या अपनी वेबसाइट के जरिए यूजर्स तक पहुंचा सकते हैं।

SEO कैसे सीखें (How to Learn SEO in Hindi)

SEO ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से सीख सकते हैं।‌ ऑनलाइन आप गूगल गैरेज से मुफ्त में सीख सकते हैं। यह कोर्स सीखने के आपको गूगल की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इसके अलावा और भी कई वेबसाइट और यूट्यूब चैनल से सीख सकते हैं। इतना ही नहीं किसी मान्य संस्थान से भी यह कोर्स सीख सकते हैं। यह कोर्स 3 से 6 महीने का होता है।

और पढ़े : घर बैठे के पैसे कैसे कमाए?

निष्कर्ष

आज सभी वेबसाइट का भविष्य (SEO in Hindi) पर ही निर्भर करता है। कोई भी वेबसाइट यूजर्स की नजर में तब हीं आती है जब वह सर्च इंजन में टॉप पर दिखें। इसलिए उसे सर्च इंजन में टॉप रैंकिंग पर लाने के लिए वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करना जरूरी है। ऐसे में वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO आवश्यक है। अगर आप भी  SEO सिख के Digital Marketing में अपना कैरियर बनाना चाहते तोह आज ही पटना का सबसे सर्वोतम SEO Training इंस्टिट्यूBCIT WORLD में आज ही अपना डेमो फिक्स करे ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1. SEO क्यों किया जाता है?

वेबसाइट को सर्च इंजन पर रैंक करने के लिए और ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO किया जाता है।

Q2. बिजनेस में SEO कैसे काम करता है?

बिजनेस संबंधित वेबसाइट पर SEO के जरिए ट्रैफिक बढ़ाकर अपनी प्रॉडक्ट या सर्विस बेच सकते हैं, ऐसे बिजनेस भी ग्रॉ करता है।

Q3. SEO एक्सपर्ट बनने के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए?

SEO के लिए SEO का या फिर डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स के जरिए SEO एक्सपर्ट बना जा सकता है।

Q4. सबसे बेस्ट SEO strategy क्या है?

ऑन पेज और ऑफ पेज दोनों ही तरह के SEO के जरिए अपनी वेबसाइट को टॉप पर ले जा सकते हैं।

Q5. क्या SEO हमेशा बदलता रहता है?

 हां, ट्रैंड और टॉपिक के आधार पर SEO बदलता रहता है।

Related Posts