How to Learn Power BI in Hindi पॉवर बीआई कैसे सीखें

How to Learn Power BI in Hindi | पॉवर बीआई कैसे सीखें

आज बिजनेस के किसी भी निर्णय के लिए डाटा एनालिसिस करना जरूरी है। ऐसे में पावर BI (Power Bi in Hindi) काफी उपयोगी साबित हो रहा है। बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के भी इसे उपयोग में लिया जा सकता है। इसकी वजह से आज इसका उपयोग छोटे से लेकर बड़े बिजनेस में भी किया जाता है। इतना ही नहीं इसे सीखना (How to learn Power BI) भी काफी आसान है और इसे सीखने के बाद आप IT से लेकर बैंकिंग क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं।

Power BI क्या है? (Power Bi in Hindi)

माइक्रोसॉफ्ट पावर BI (Business Intelligence) एक डाटा विजुलाइजेशन सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने बिजनेस इंटेलिजेंस को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया है। यह माइक्रोसॉफ्ट पावर प्लेटफार्म का हीं एक हिस्सा है। पावर BI क्लाउड आधारित BI सर्विसेज प्रोवाइड करता है, जिसे Power BI Services कहा जाता है। इसमें आपको डाटा प्रिपेरेशन, डाटा माइनिंग और इंटरैक्टिव डैशबोर्ड सहित डाटा वेयरहाउस के लिए जरूरी सभी सर्विसेज प्रदान करता है।

Power BI का इतिहास (History of Power Bi in Hindi)

2006 में थिएरी डी’हर्स और अमीर नेट्ज़ ने इसकी शुरुआत की थी। शुरुआत में इसे ‘Gemini’ कोड नेम दिया गया था। ‘जेमिनी’ ने माइक्रोसॉफ्ट की SQL सर्वर एनालिसिस सर्विसेज (SSAS) का उपयोग कर इसे इन-मेमोरी स्टोरेज इंजन में बदल दिया।

2009 में जेमिनी ने “Power Pivot” नाम से डेब्यू किया, जो एक फ्री एक्सेल एक्सटेंशन था। हालांकि डाटा सायंस में रूचि रखने वाले लोगों को इसके बारे में तब पता चला जब माइक्रोसॉफ्ट पावर पिवोट एक्सपर्ट रोड कोली ने इस पर ब्लॉग लिखा।

2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें दो ऐड-इन्स को जोड़ा और इसका नाम बदलकर ‘Power BI’ कर दिया।

Power BI की विशेषता (Features of Power BI)

Power BI सुविधापूर्ण होने के साथ हीं फ्लेक्सिबल भी है, जो इसे सर्वोत्तम बिजनेस टूल में से एक बनाता है। इसकी कुछ पोपुलर फीचर्स निम्नलिखित है।

  • पावर BI एक्सेल के साथ जुड़ा हुआ है और यह माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे प्रोडक्ट के साथ भी आसानी से काम करता है।
  • पावर BI डाटा को कंप्रेस कर सकता है और बड़े डाटा सेट से इनसाइट ढूंढने में भी मदद करता है।
  • मल्टिपल प्लेटफार्म और रिपोर्ट के लिए डाटा सेट को रि-यूज करने की फैसेलिटी प्रदान करता है।
  • ट्रबलशूटिंग की परिस्थितियों में माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट और असिस्टेंस भी प्रदान करता है।
  • एक्सेल में डाटा सेट का विष्लेषण करना

ये भी पढ़ें – Python क्या है? कैसे सीखे और Expert बने

Power BI के उपयोग (Applications of Power BI in Hindi)

  • बिजनेस इंटेलिजेंस : यह KPIs (Key Performance Indicators) और मैट्रिक्स को रियल टाइम में ट्रैक करता है। बिजनेस प्रिडिक्शन के लिए इन-बिल्ट AI और मशीन लर्निंग का उपयोग करने में मदद करता है।
  • डाटा विजुलाइजेशन और रिपोर्टिंग : रिपोर्ट और डैशबोर्ड बनाता है जिसकी मदद से डाटा सेट को कई तरीकों से विजुलाइज करते हैं। इतना ही नहीं यह डाटा को पाई चार्ट, डीकंपोजिशन ट्री, गेज चार्ट, केपीआई, कॉम्बो चार्ट, बार और कॉलम चार्ट में भी दिखा सकते हैं।
  • कोलाबोरेशन और शेयरिंग : कंपनी में सभी को डाटा एक्सेस देना, विजुलाइजेशन के लिए टूल और डाटा आधारित कार्य करने के लिए इनसाइट भी प्रदान करता है।
  • फायनेन्शियल एनालिसिस : फायनेन्शियल स्टेटमेंट और बैलेंस शीट तैयार करना और सेल्स पर्फोर्मेंस और प्रोफिट का विष्लेषण करना।
  • मार्केटिंग और सेल्स : नए अवसरों के लिए मार्केट ट्रैंड और कंज्यूमर के व्यवहार का विष्लेषण करना।

Power BI सिखने के फायदे (Advantages of Power BI)

  • Accessibility: इसका उपयोग करने के लिए टेक्निकल नॉलेज होना जरूरी नहीं है। इसे कोई भी बिना टेक्निकल नॉलेज के भी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी प्राइस रेंज की वजह से इसे छोटी से लेकर बड़ी कंपनी में भी उपयोग में लिया जा सकता है।
  • Integration: Power BI एक्सेल और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकता है, जिसकी वजह से दूसरे रिसोर्स से काम करने में भी आसानी रहती है।
  • Customisation : कस्टम डाटा बनाने से बिजनेस को कोम्प्लेक्स डाटा में महत्वपूर्ण कनेक्शन ढूंढने में मदद मिलती है।
  • Scalability: पावर BI बड़े स्केल पर डाटा को सपोर्ट कर सकता हैं, इसकी वजह से यह सिर्फ छोटे बिजनेस के लिए हीं नहीं बल्कि बड़े बिजनेस के लिए भी उपयुक्त बनता है।

Power BI की योग्यता (Eligibility of Power BI Course)

    बिजनेस में आगे बढ़ना चाहते हो वैसे लोगों के लिए Power BI एक महत्वपूर्ण टूल है। इससे बिजनेस से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद मिलती है। इसकी वजह से Power BI कोर्स करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इसे सिखने के लिए कोई खास डिग्री कोर्स की आवश्यकता नहीं है। कोई भी इसे आसानी से सीख सकता है।

    Power BI कैसे सीखें? (How to Learn Power BI in Hindi)

    Power BI आप किसी सरकार मान्य संस्थान से सीख सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी Udemy, edX, Edureka, Careerera से भी सीख सकते हैं।

    Power BI Course के बाद नौकरी (Jobs after Power BI Course)

    Power BI की नॉलेज हो वैसे बिजनेस प्रोफेशनल की डिमांड बढ़ती जा रही है। यह कोर्स करने के बाद IT, होटल मैनेजमेंट, बैंकिंग और फायनेंस जैसे किसी भी फिल्ड में नौकरी कर सकते हैं। इसके जरिए आप डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर भी आवेदन कर सकते हैं।

    Also Read… Data Analyst Skills for 2024

    निष्कर्ष

    Power BI (Power Bi in Hindi) बिजनेस के लिए आज आवश्यक बन गया है। इसकी वजह से सभी तरह के डाटा को सटीकता से एनलाइज करना आसान बन गया है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सीख सकते हैं। इतना ही नहीं इसे सीखने (How to learn power BI) के बाद आपको नौकरी के लिए भी ढेर सारे विकल्प मिलते हैं। अगर आप भी Data Analytics फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते तोह आज ही पटना का सबसे सर्वोतम Power BI Training इंस्टिट्यूट BCIT WORLD में आज ही अपना डेमो फिक्स करे ।

    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

    Q1. Power BI करने के फायदे क्या है?

    बिजनेस इंटेलिजेंस, डाटा विजुलाइजेशन और रिपोर्टिंग, कोलाबोरेशन और शेयरिंग, फायनेन्शियल एनालिसिस, मार्केटिंग और सेल्स इत्यादि की सटीक जानकारी के लिए Power BI उपयोगी है।

    Q2. Power BI कैसे डाउनलोड करे ?

    Power BI डाउनलोड करने के लिए उसकी वेबसाइट पर जाएं, लैंग्वेज सिलेक्ट करें और इसे डाउनलोड करें।

    Q3. Power BI कोर्स कितने समय का होता है?

    Power BI कोर्स की अवधि अलग अलग हो सकती है। आम तौर पर 6 महीने से लेकर 1 साल तक का हो सकता है।

    Q4. Power BI कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?

    Power BI में डाटा साइंस, डाटा एनालिसिस, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिसिस इत्यादि सिखाया जाता है।

     

    Related Posts